आईपीएल २०२५ में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मुकाबला हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। पूरी टीम संकट में आ गई थी। हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने कल अपना विराट रूप दिखाया और टीम को संकट से उबारा। रिंकू सिह ने भी उनका शानदार साथ दिया। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बीच ९१ रनों की पार्टनरशिप ने केकेआर की मैच में दमदार वापसी करवाई। वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार अंदाज में ६० रनों की पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह भी ३२ रन बनाकर नाबाद लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने भी फिफ्टी लगाई। एक तरफ अय्यर ने २९ गेंद में ६० रनों की तूफानी पारी खेलते हुए ७ चौके और ३ छक्के लगाए, वहीं रिंकू सिंह १७ गेंद में ३२ रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में २३.७५ करोड़ रुपए में खरीदा था। अय्यर अभी तक आईपीएल २०२५ की दो पारियों में सिर्फ ९ रन बना पाए थे, लेकिन तीसरी पारी में उन्होंने अपना २३ करोड़ वाला रूप दिखा दिया है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में २०६.९ के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी काबिलियत से दुनिया को वाकिफ कराया है।