मुख्यपृष्ठनए समाचारबेहद दयनीय... हाइकोर्ट के रिटायर जजों की पेंशन देखकर चौंका सुप्रीम कोर्ट

बेहद दयनीय… हाइकोर्ट के रिटायर जजों की पेंशन देखकर चौंका सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि यह `दयनीय’ है कि उच्च न्यायालय के कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को १० से १५ हजार रुपए पेंशन मिल रही है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने कहा, `आप हर मामले में कानूनी दृष्टिकोण नहीं अपना सकते। कभी-कभी आपको मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत होती है।’ उच्च न्यायालय के कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को १०,००० से १५,००० रुपए के बीच पेंशन मिलने की बात पर गौर करते हुए पीठ ने कहा, `यह दयनीय है।’ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की पेंशन से संबंधित एक याचिका बुधवार को पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और अनुरोध किया कि इस पर जनवरी में सुनवाई की जाए।

अन्य समाचार