मुख्यपृष्ठनए समाचारदिग्गज कांग्रेसी नेताओं को लगा करारी हार का झटका! ...थोरात का नौवीं...

दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को लगा करारी हार का झटका! …थोरात का नौवीं बार जीतने का सपना टूटा

सामन संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बड़ा झटका दिया है। लगातार आठ बार जीत का परचम लहराने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात को इस बार हार का सामना करना पड़ा। संगमनेर सीट से शिंदे गुट के उम्मीदवार ने थोरात को पराजित किया। बताया जा रहा है कि औद्योगिक विकास में असफलता और स्थानीय असंतोष उनके लिए भारी पड़ा।
पृथ्वीराज चव्हाण की हार
कराड दक्षिण सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भाजपा के अतुल भोसले ने हरा दिया। चव्हाण की हार को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी को उम्मीद थी कि उनके साथ विलासराव पाटील उंडालकर और सचिन पायलट जैसे नेताओं का समर्थन उनकी जीत सुनिश्चित करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
नाना पटोले की कठिन जीत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भंडारा जिले की साकोली सीट से मात्र १५२ वोटों से जीत पाए। भाजपा के अविनाश ब्राह्मणकर के खिलाफ कांटे की टक्कर में यह जीत कांग्रेस के लिए राहत का कारण बनी।
यशोमति ठाकुर और धीरज देशमुख की भी हार
अमरावती की तिवसा सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी की ब्रिगेड की सदस्य यशोमति ठाकुर को बीजेपी के राजेश वानखेडे ने ७,६१७ वोटों से हरा दिया। वहीं, लातूर ग्रामीण से धीरज देशमुख को बीजेपी के रमेश कराड ने हराकर देशमुख परिवार के गढ़ में सेंध लगा दी। लातूर ग्रामीण से कांग्रेस के धीरज देशमुख पराजित हुए है। लातूर देशमुख का गढ़ था लेकिन इस गढ़ में सेंध लग गई है। भाजपा के रमेश कराड की जीत हुई है।

अन्य समाचार