सामना संवाददाता / मुंबई
हाल ही में कुर्ला में बेस्ट बस के एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई। तब अनुबंधित बस चालकों के बारे में सवाल उठे थे, फिर भी इस हादसे के बाद कुछ अनुबंधित बस चालकों का ड्यूटी के दौरान शराब खरीदते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में मुलुंड बस डिपो के एक ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है।
मुलुंड बस डिपो के बेस्ट बस ड्राइवर का शराब की बोतल लेकर यात्रा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना का पता तब चला, जब डिपो का सुरक्षा गार्ड बस के डिपो में पहुंचने के बाद उसका निरीक्षण कर रहा था। इसमें बस चालक संतोष बारस्कर ने शराब पीने की बात स्वीकार की, लेकिन कहा जा रहा है कि शराब की बोतल उसकी नहीं है। बेस्ट प्रशासन का कहना है कि उक्त घटना २० नवंबर को हुई थी। इस मामले में ड्राइवर बारस्कर को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा एक अन्य वायरल वीडियो में ११ दिसंबर की रात १०.३० बजे बस ड्राइवर बांद्रा ईस्ट इलाके में बस रोकता है। इसके बाद ड्राइवर एक शराब की दुकान पर गया और शराब की एक बोतल खरीदी। जैसे ही बस चालक बस लेकर जाने वाला था, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की। इस मामले में बेस्ट प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।