मुख्यपृष्ठनए समाचारस्कूली बच्चों के सामने ख्याली पुलाव पका रहे विदिशा के अधिकारी, कलेक्टर...

स्कूली बच्चों के सामने ख्याली पुलाव पका रहे विदिशा के अधिकारी, कलेक्टर ने दिया नौकरी खतरे में पड़ने का अल्टीमेटम

दीपक तिवारी

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को हल्के में लेने वाले अधिकारियों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। कलेक्टर ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों को हल्के में ना लें अन्यथा नौकरी में दिक्कत आ सकती है।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग के आवेदनों के निराकरणों में कमी ना होेने पर असंतोष जाहिर करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि निराकरण के प्रयास मुझे दिख रहे हैं। अनावश्यक रूप से ख्यालि पुलाव ना बनाएं, वस्तुस्थिति से ही अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में स्कूली विद्यार्थी भी मौजूद हैं और उनके सामने बी, सी ग्रेड की बात करना कतई उचित नहीं है। अतः निराकरण की ओर विशेष ध्यान दें और ए ग्रेड में शामिल रहें। उन्होंने सभी एसडीएमों को निर्देशित किया है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार को हर रोज के लक्ष्य दें और उनके प्रयासों की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएमों से कहा कि वे स्वप्रेरणा से समीक्षात्मक बैठकें आयोजित कर अनुविभाग क्षेत्र के आवेदनों के निराकरण मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज ऐसी शिकायतें जिनकी अवधि पचास दिवस हो गई है उनका निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से मासिक ग्रेड की रैकिंग शिकायतों के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।

फार्मेट में जानकारी दें
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग तहत दर्ज आवेदनों की जानकारी हर रोज निर्धारित फार्मेट में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें इस बात का उल्लेख रहेगा कि आज दिनांक को किन-किन शिकायतकर्ताओं से संवाद किया गया और निराकरण के लिए क्या प्रयास किए गए हैं। रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट रूप से अंकित कर जमा करेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षात्मक बैठक में ऐसे आवेदन जिन्हें फोर्सक्लोज किया गया है उन सभी में जबाव एक समान ना हों का विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाहियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में यूरिया की उपलब्धता व वितरण, अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित विषयों के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नटेरन की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी केतन रघुवंशी और दीपक राज शामिल हुए और प्रशासनिक प्रक्रिया, बैठक एवं आवेदनों के निराकरण इत्यादि की जानकारियां प्राप्त कीं।

अन्य समाचार