सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक भी है। थोड़ी सी लापरवाही हुई कि लोग ठग लिए जा रहे हैं। साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक की हाल ही में आई रिपोर्ट में ठगी के एक चिंताजनक तरीके का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वियतनामी हैकर समूह के जालसाज व्हॉट्सऐप पर फर्जी ई-चालान मैसेज के जरिए भारतीय यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसी ठगी से गुजरात में सबसे ज्यादा पीड़ित हैं, उसके बाद कर्नाटक है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फर्जी ई-चालान वाले मैसेज में जालसाज चालान भरने के लिए यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं। जब कोई यूजर्स लिंक पर क्लिक करता है तो यह फर्जी ऐप डाउनलोड करने का संकेत देता है, जो एक मालवेयर रहता है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह ऐप कई अनुमतियां मांगता है, जैसे कांटेक्ट, फोन कॉल, एसएमएस तक पहुंच और यहां तक कि डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बनने की क्षमता। बता दें कि व्रोंबा परिवार का यह मैलवेयर पहले ही ४,४०० से ज्यादा डिवाइस को संक्रमित कर चुका है। यह ओटीपी और अन्य मैसेज को इंटरसेप्ट करता है, जिससे हैकर्स पीड़ितों के ई-कॉमर्स अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। फिर वे गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं और खर्च करते हैं, जिससे सीधे फंड ट्रांसफर का कोई निशान नहीं रह जाता। जालसाज इस तरीके अब तक लोगों से १६ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं।