मुख्यपृष्ठनए समाचारचर्चित मृतका श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की रविवार को दिल...

चर्चित मृतका श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत

राधेश्याम सिंह / वसई

पूरे देशभर में सनसनी मचा देने वाले हत्याकांड में मृतका श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की रविवार को वसई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।वसई की रहने वाली श्रद्धा वालकर (28) अपने बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के साथ दिल्ली में रह रही थी। मई 2022 में आफताब ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए। टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए गुड़गांव के जंगल में फेंक दिया। 14 नवंबर 2022 को मामला सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। मृतका श्रद्धा के पिता विकास वालकर जो वसई में रहते हैं, पिछले 3 सालों से इस केस की पैरवी कर रहे थे। रविवार की सुबह वालकर को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें इलाज के लिए वसई के बंगली स्थित कार्डिनल ग्रेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे वसई के संस्कृति अपार्टमेंट में रहते थे। उनकी मौत की खबर सामने आने पर हड़कंप मच गया। रविवार शाम को वसई श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
पूरे देश में सनसनी फैला देने वाला श्रद्धा वालकर के शरीर के कई टुकड़े करके फ्रिज में रखा था, उनमें से हिस्सों के 13 अवशेष दिल्ली पुलिस ने बरामद किए थे, जिन्हें आफताब ने जंगल में फेंक दिया था। चूंकि श्रद्धा का अंतिम संस्कार किया जाना था, इसलिए उसके पिता विकास वालकर लगातार दिल्ली जाकर शव के अवशेष की मांग कर रहे थे। ऐसी हत्याओं के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश था, लेकिन मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने के बावजूद भी कई तकनीकी पेचीदगियों के कारण फैसला जल्दी नहीं आ पा रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि इस देरी के कारण श्रद्धा के शव के अवशेष भी बरामद नहीं हो पाए हैं। वे श्रद्धा वालकर मामले में न्याय पाने की कोशिश कर रहे थे, ठीक वैसे ही जैसे निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में आरोपियों को मौत की सजा मिली थी, लेकिन उन्हें अंत तक शव के अवशेष नहीं मिले। विकास वालकर ने लड़की के अवशेष न मिलने पर दिल्ली में आमरण अनशन करने की धमकी भी दी थी। श्रद्धा की हत्या के बाद विकास वालकर ने इन लड़कियों में जागरूकता लाने के लिए श्रद्धा वालकर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। उन्होंने 18 अगस्त 2024 को वसई में इस ट्रस्ट की शुरुआत की।इस अवसर पर पूर्व सांसद किरीट सोमैया और श्रद्धा वालकर का केस कोर्ट में लड़ने वाली एडवोकेट सीमा कुशवाहा भी मौजूद थीं। विकास वालकर श्रद्धा वालकर चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लड़कियों में जागरूकता लाने, उन्हें काउंसलिंग और कानूनी मदद देने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी कर रहे थे।

अन्य समाचार