मुख्यपृष्ठनए समाचारसरहद पार नेपाल में टूटा विनयी नदी का पुल... बंद हुआ ईस्ट-वेस्ट...

सरहद पार नेपाल में टूटा विनयी नदी का पुल… बंद हुआ ईस्ट-वेस्ट हाईवे

सामना संवाददाता / महराजगंज

नेपाल में नवलपुर जिले के दुमकीबास के पास विनयी नदी पर बना पुल शुक्रवार शाम टूट गया, जिससे पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। भारतीय मालवाहक वाहन के ओवरलोड होने के कारण हुई। घटना के बाद पुलिस ने आवागमन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और डायवर्सन का निर्माण होने तक यातायात बंद रहेगा।
नवलपुर के मुख्य जिला अधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया कि जिले के विनयी त्रिवेणी गाउंपालिका के दुमकिबास स्थित विनयी नदी का पुल टूटने से यातायात पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है।
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक भारतीय ट्रक (एन एल 01ए एच 5179 ) ओवरलोड लेकर जा रहा था जैसे ही ट्रक पुल के बीचों बीच में पहुंचा ही था कि पुल ध्वस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यातायात अवरुद्ध हो गया। उन्होंने बताया कि पुल की तत्काल मरम्मत व संचालन नहीं होने के कारण डायवर्जन का निर्माण शुरू हो गया है। डायवर्जन बनाने और परिवहन शुरू करने में कुछ समय लगेगा।

अन्य समाचार