पेरिस ओलिंपिक २०२४ में १०० ग्राम ज्यादा वजन के कारण डिस्क्वालीफाई कर दी जानेवाली विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विनेश को उनके गांव बलाली, हरियाणा में सम्मानित किया गया। गांव में विनेश को उनके समर्थकों और खाप पंचायत के सदस्यों ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इसी समारोह के दौरान विनेश बेहोश हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्मान समारोह के दौरान विनेश बेहोश हो जाती हैं। उनके अगल-बगल तमाम लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं। विनेश की बेहोशी को देख वहां मौजूद लोग परेशान दिखाई देते हैं।