मुख्यपृष्ठनए समाचार20 साल से उखड़ी पड़ी आधा दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तरों वाली...

20 साल से उखड़ी पड़ी आधा दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तरों वाली वीआईपी सड़क

दीपक तिवारी/विदिशा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा शहर के आधा दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तरों की एक वीआईपी सड़क 20 साल से उपेक्षा का शिकार है। जिसके चलते यहां 8 महीने धूल के गुबार उड़ते हैं तो बारिश में चार महीने कीचड़-पानी के कारण इस सड़क पर चलना दुश्वार हो जाता है। सड़क की लंबाई लगभग 400 मीटर होने के बावजूद इतने सालों में पक्की ना बन पाना आश्चर्यजनक है।

विदिशा शहर के बीच से निकले नेशनल हाईवे किनारे स्थित नाममात्र की लंबाई वाली इस सड़क पर सिविल लाइन थाना से लेकर जिला उपभोक्ता न्यायालय, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, किशोर न्यायालय, विधिक सहायता केंद्र, आत्मा परियोजना कार्यालय, वाणिज्यिक कर विभाग और आदिम जाति जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय बने हुए हैं। इस कारण यहां रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना स्वाभाविक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 20 साल से इस सड़क की दुर्दशा पर ध्यान ना देना समझ से परे है। काबिले गौर यह है कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जिले के गांवों को पक्की सड़क से जोड़कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करता है, लेकिन उसका ही कार्यालय कई सालों से उबड़-खाबड़ सड़क पर चल रहा है। कुछ विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि वे बीस साल से इस सड़क को इसी तरह बदहाली में देखते आ रहे हैं।

अन्य समाचार