मुख्यपृष्ठस्तंभवायरल पोस्ट : आंटी, पुलिस बुला लेगी

वायरल पोस्ट : आंटी, पुलिस बुला लेगी

आज के इस डिजीटल दौर में बड़े-बूढ़े-बच्चों, सभी का ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर गुजरता है, जिसमें कई बार कुछ ऐसे रील्स देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वैसे आप सभी ने लोकल ट्रेनों या मेट्रो ट्रेन में लड़ाई-झगड़े के वीडियोज तो बहुत देखे होंगे लेकिन दिल्ली की मेट्रो ट्रेन में हुई इस भयंकर लड़ाई को देखकर तो आप हंस ही पड़ोगे। दरअसल, हाल ही में दिल्ली मेट्रो से किसी के रील बनाने का वीडियो नहीं बल्कि लड़ाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंटी और लड़की आपस में लड़ाई कर रही हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो जाती है, वहीं यह होते-होते बड़ी बहस के रूप में तब्दील हो जाती है। बता दें कि इतने पर ही लड़ाई खत्म नहीं होती है, बल्कि जब लड़की मेट्रो से उतर भी जाती है तो, आंटी उसे खरी खोटी सुनाती रहती है। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये विवाद क्यों शुरू हुआ है। तो बता दें कि ये विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। आंटी ने सीट पर बैठे लड़के को उठने के लिए कहा, जिस पर लड़की भड़क जाती है और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। वैसे अच्छा हुआ वह लड़की ट्रेन से जल्द उतर गई वरना आंटी जी तो पुलिस बुला ही लेती…! है ना…!

अन्य समाचार