इन दिनों देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान ४७ डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी इतनी भीषण है कि इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इन दो वीडियो से लगाया जा सकता है। पहला वीडियो बीकानेर का है जहां तैनात जवानों ने तपती रेत पर पापड़ सेंके। रेत पर पापड़ सेंकते जवान की फोटो भी सामने आई है? वहीं दूसरी वीडियो में एक महिला खुली सड़क के एक हिस्से को पानी से साफ करती नजर आ रही है और फिर वो इसे कपड़े से पोछती है। उसके बाद, वो `साफ किए गए’ भाग के बीच में तेल डाल देती है। फिर वो हंसते हुए वैâमरे के सामने दो अंडे दिखाती है। इसके बाद वो एक स्पैटुला का यूज करके, अपने सामने सड़क के हिस्से पर अंडे की सफेदी और जर्दी मिलाती है और ऑमलेट बनाती है। वैसे भी, इस हिंदुस्थान में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है भई…!
गूगल मैप ने मुश्किल में डाला!
गूगल मैप आजकल लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हर किसी के लिए रास्ता ढूंढ़ना अब आसान हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप की गलत जानकारी कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है? ऐसी ही एक घटना केरल के कुरुप्पनथारा जिले में सामने आई, जहां हैदराबाद से आए पर्यटकों का एक समूह गूगल मैप के चक्कर में नदी में जा गिरा। बता दें कि महिला समेत चार लोगों का यह समूह अलाप्पुझा की ओर जा रहा था। वे जिस रास्ते से गुजर रहे थे, वह भारी बारिश के कारण नदी के पानी से लबालब था। वे इस रास्ते से पूरी तरह अनजान थे और हर मोड़ पर गूगल मैप पर निर्भर थे। गूगल मैप द्वारा दी गई गलत जानकारी और तेज बारिश के कारण उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी। हालांकि, गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आसपास के लोगों और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समूह को बचा लिया। वैसे, ये पहली बार नहीं है गूगल ने गलत रास्ता बताया हो। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी केरल में इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें दो युवा डॉक्टरों की जान चली गई थी।