मुख्यपृष्ठखेलफेम पाते ही बदले विराट! ...साथी खिलाड़ी के बयान से आया तूफान

फेम पाते ही बदले विराट! …साथी खिलाड़ी के बयान से आया तूफान

भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से तूफान आ गया है। अमित मिश्रा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से विराट कोहली के पैंâस आगबबूला हो गए हैं। दरअसल, कोहली को लेकर मिश्रा ने कहा है कि आज के कोहली और पहले वाले कोहली में काफी अंतर आ चुका है, अब कोहली बदल चुके हैं। पॉवर और फेम पाते ही विराट कोहली बदल गए हैं। अब वे पहले जैसे नहीं रहे। बता दें कि शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मिश्रा जी ने कोहली को लेकर बात की और कहा, `मैंने देखा कि विराट बहुत बदल गया है। हमने लगभग बात करना बंद कर दिया था। जब आपको शोहरत और ताकत मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि बाकी लोग उनके पास किसी उद्देश्य से आते हैं।’ दरअसल, कोहली की कप्तानी में ९ टेस्ट खेलनेवाले अमित मिश्रा ने ये दावा किया है कि उनका और विराट का बॉन्ड समय के साथ कमजोर होता चला गया। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि कोहली ने अपने करियर के आगे बढ़ने के साथ फेम और पैसा हासिल किया, जिससे उनके स्वभाव में बदलाव हुआ। अमित ने कहा,`मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रख सकता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं।’ पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था। जब कुछ लोगों को प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। मैं उनमें से कभी नहीं था।’

अन्य समाचार