मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा महिला पदाधिकारी की दबाई जा रही है आवाज! ... यौन शोषण मामले...

भाजपा महिला पदाधिकारी की दबाई जा रही है आवाज! … यौन शोषण मामले में पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

– अब ‘योगी भाईजान’ के समक्ष इंसाफ की गुहार

सामना संवाददाता / बरेली
बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी के खिलाफ पार्टी की ही महिला पदाधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है। पिछले दिनों महिला ने अनीस अंसारी और उनके दो साथियों पर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी। मामले में एसपी सिटी ने जांच शुरू कर महिला के बयान दर्ज किए, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इस पर महिला नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो डालकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।
महिला भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी को ‘भाईजान’ संबोधित कर इंसाफ की मिसाल बताया। लिखा, ‘मैं बहुत परेशान हूं। मुझे आपकी मदद की जरूरत है। अनीस अंसारी ने मेरे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। आप मुझे न्याय दिलाएं। मेरा मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। मुझ पर सात नवंबर को हमला कराया गया, जिसका मुकदमा बारादरी में लिखवा चुकी हूं। मुझे रोज धमकी मिल रही है कि मुकदमा लिखवाने से पहले तुझे और तेरे बच्चों को मार देंगे। योगी भाईजान मेरी और मेरे बच्चों की मदद कीजिए।’ बीते शनिवार को महिला अपने बच्चों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। एसएसपी के न मिलने पर वह स्टाफ को शिकायत देकर लौट आई थी। महिला का कहना था कि अनीस अंसारी ने उससे कहा कि पति से तलाक ले लो, तो वह उसके साथ निकाह कर लेंगे। वह कम पढ़ी-लिखी है तो भी उसने यह बात लिखवाकर अनीस ने हमसे दस्तखत करवा लिए। यह कागज उनके पास है। जब उसने पति को तलाक दे दिया तो अनीस ने निकाह से इनकार कर दिया। पति ने छोड़ा तो वह किराए पर रह रही है, दो बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है।

अन्य समाचार