मुख्यपृष्ठनए समाचारचहुंओर से उठी आवाज 'पहलगाम' का बदला लो !..पहलगाम पर फूट रहा...

चहुंओर से उठी आवाज ‘पहलगाम’ का बदला लो !..पहलगाम पर फूट रहा गम और गुस्सा…विहिप-बजरंगदल और सपा भी उतरी मैदान में…फूंका पाक का पुतला

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

‘पहलगाम’ पर देशवासियों का आक्रोश दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन भी गम और गुस्सा सड़कों पर फूटा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की प्रांतीय इकाई की ओर से शुक्रवार की शाम हाथों में भगवा ध्वज थामे सैकड़ों लोग तिकोनियापार्क से सड़कों पर उतरे। यूं तो श्रध्दांजलि सभा के पूर्व ये मार्च पहलगाम की घटना के विरोधस्वरूप था, लेकिन गुस्से से भरे हुए प्रदर्शनकारियों ने पाक पर जमकर भड़ास निकाली। खूब भड़कीले नारे लगे और ‘जैसे को तैसा’ अंदाज में सरकार से आतंकवादियों को जवाब देने की मांग की गई। साधु प्रपन्नाचार्य विहिप संपर्क प्रमुख नागेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष निशा प्रकाश आदि की अगुवाई में निकले मार्च में भाजपा, संघ व अन्य संगठनों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। इसके बाद कलेक्ट्रेट के समक्ष पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर आंदोलनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगरवासी महिलाएं भी नारे अंकित बैनर और तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई। वहीं सपा की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा ने कलेक्ट्रेट गेट पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शहर कोतवाल धीरज कुमार से भी सपाई भिड़ गए और तीखी नोंकझोंक की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को डीएम कार्यालय के सामने ज्ञापन सौंपकर पहलगाम को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर शक जाहिर किया। सपाइयों ने आरोप लगाया कि पुलवामा की तर्ज पर पहलगाम की घटना हुई है। पुलवामा हमले का आज तक नहीं खुलासा नहीं कर पाई है सरकार।

अन्य समाचार