मुख्यपृष्ठखेलस्पेन-मिस्र के बीच वॉलीबॉल मैच ... महिला एथलीट कॉस्ट्यूम पर बवाल

स्पेन-मिस्र के बीच वॉलीबॉल मैच … महिला एथलीट कॉस्ट्यूम पर बवाल

पेरिस ओलिंपिक में स्पेन और मिस्र की महिला बीच वॉलीबॉल टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। जिसके बाद खिलाड़ियों के कॉस्ट्यूम को लेकर बहस छिड़ गई। मिस्र की टीम ने हिजाब पहना था, जबकि स्पेन की खिलाड़ियों ने बिकिनी पहनी थी। एक ही खेल के दौरान खेलते वक्त अलग-अलग ड्रेस होने के कारण पैंâस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। महिला एथलीटों ने ओलिंपिक में भाग लेने के दौरान पहनने के अधिकार के लिए लंबे समय तक कड़ी लड़ाई लड़ी है। पेरिस ओलिंपिक से पहले टोक्यो ओलिंपिक के दौरान भी महिला एथलीटों के कॉस्ट्यूम पर बवाल मचा था। कुछ दिन पहले ही पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी भी पैंâस के निशाने पर आ गई थीं, जिसके बाद पाकिस्तानी पैंâस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। ओलिंपिक में भाग लेने वाली महिला एथलीटों का उनके देश और खेल के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस कोड होता है।

अन्य समाचार