-मुंबई, ठाणे सहित कल्याण में दिए जा रहे हैं विभिन्न ऑफर
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के प्रयासों में योगदान देने के लिए मुंबई, ठाणे और कल्याण शहर के कई व्यवसायी और विक्रेता मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए आ रहे हैं। कई दुकानदारों ने साइकिल, कपड़े, भोजन, सब्जियां, डिनर प्लेट पर छूट की घोषणा की है। साथ ही खरीदारी पर ५ फीसदी से लेकर २० फीसदी तक की छूट की भी पेशकश की जा रही है। एक बिजनेसमैन ने प्रâी में मॉकटेल देने का ऐलान किया है। बहुत से लोगों ने ‘स्याही की उंगली दिखाओ और छूट पाओ’ जैसी सामग्री के लिए सीधी अपील की है।
नौपाड़ा गोखले रोड पर
२५० दुकानों की भागीदारी
लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए ‘नौपाड़ा गोखले रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन’ आगे आया है। बोर्ड के अध्यक्ष मितेश शाह ने कहा कि अपनी स्याही वाली उंगली दिखाएं और नौपाड़ा गोखले रोड की दुकानों पर १० प्रतिशत की छूट पाएं। नौपाड़ा गोखले रोड पर २५० दुकानें हैं। इस अभिनव पहल में २०० दुकानों ने भाग लिया है। इसमें गारमेंट्स, फुटवियर, साड़ी, ड्रेस मटेरियल, लेडीज पर्स, बैग्स, ज्वैलरी जैसे कई आइटम्स पर वोटेड डिस्काउंट मिलेगा।
क्या कहते हैं दुकानदार?
ठाणे के व्यावसायी शैलेश घोलप ने कहा कि जो भी व्यक्ति मतदान के दिन स्याही वाली उंगली दिखाएगा, उसे उस दिन से पूरे एक सप्ताह तक साइकिल पर १५ प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं कपड़ा व्यवसायी अतुल पिंगले ने भी कहा कि हम विशेष पुरुषों के कपड़े बेचते हैं। अगर वह मतदान के दिन कुर्ता, शर्ट-पेंट जैसी कोई चीज खरीदता है तो हम उसे स्याही वाली उंगली दिखाने पर १० प्रतिशत की छूट देंगे। जबकि होटल व्यवसायी गजानन आंधले ने मराठमोला भोजन, सजाई गई थाली पर ५ फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सब्जी विक्रेता भगवान तुपे के अनुसार, मतदाता जंबली नाका मार्केट स्थित थोक बाजार में आ सकते हैं और दुकान से सब्जियां खरीद सकते हैं। मतदान के सब्जी लेने वाले को २० प्रतिशत की छूट दी जाएगी।