मुख्यपृष्ठनए समाचारगोवा में व्यापम जैसा घोटाला ...भाजपा से जुड़े मिले तार!  ...कांग्रेस ने...

गोवा में व्यापम जैसा घोटाला …भाजपा से जुड़े मिले तार!  …कांग्रेस ने खुलासा कर बीजेपी को घेरा

सामना संवाददाता / पणजी
गोवा भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने एक बड़ा खुलासा करते उसे घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने कहा कि गोवा में पिछले १० वर्ष के दौरान सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर व्यापम की तरह कई बड़े घोटाले हुए हैं और इन सब घोटालों से भाजपा के तार जुड़े हुए हैं।
गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चडोनकर और कांग्रेस सचिव आलोक शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोवा में नौकरियों के नाम पर पिछले १० साल से युवाओं के साथ धोखा हो रहा है और अब गोवा में नौकरियों का घोटाला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था-न खाऊंगा, न खाने दूंगा।लेकिन आज हालात ये हैं कि जब भी किसी परीक्षा में धांधली होती है, चाहे मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला हो, उत्तराखंड के विधानसभा का घोटाला हो, गुज् ारात में २२ पेपर लीक की घटनाएं हो, हरियाणा में नौकरियों का घोटाला हो या यूपीएससी या नीट का घोटाला हो इन सभी में एक बात समान है कि सबके तार कहीं न कहीं भाजपा से जुड़े मिलते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारा आरोप है कि २०१९ के बाद जो भी भर्तियां हुई हैं, उनमें प्रोसेस स्वैâम हुआ है, जिसमें सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। गोवा का ये घोटाला बिल्कुल मध्य प्रदेश के व्यापम तरह है। इस इस घोटाले में जो भी लोग गिरफ्तार हुए हैं, उन सभी की तस्वीरें भाजपा के नेताओं के साथ हैं। इस मामले की जांच गोवा पुलिस कर रही है, जो गृह मंत्री के अधीन है और गृह मंत्रालय यहां के मुख्यमंत्री के पास है।

अन्य समाचार