मुख्यपृष्ठग्लैमरचाहती हैं ज्यादा बच्चे पैदा करना

चाहती हैं ज्यादा बच्चे पैदा करना

फिल्म ‘जिगरा’ में वेदांग रैना के साथ नजर आनेवाली आलिया भट्ट से जब उनके दूसरे बच्चे को लेकर बात की गई, तब उन्होंने कहा कि वह भविष्य में और भी बच्चे चाहती हैं। अप्रैल २०२२ में रणबीर कपूर से विवाह रचानेवाली आलिया से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि वो अपने भविष्य को किस तरह देखती हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि बहुत सारी फिल्में करूंगी। एक एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी कई फिल्में करूंगी। बहुत सारे बच्चे होंगे, खूब ट्रैवल करूंगी। एक खुशहाल, शांति भरी साधारण जिंदगी जिऊंगी।’ अपनी दो वर्षीया बेटी राहा के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि वह भविष्य में उसे अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ दिखाना चाहेंगी। आलिया ने कहा कि यह उनकी सबसे कूल फिल्म है, जिसे बच्चे देख सकते हैं। वह बोलीं, ‘हालांकि, फिल्म में मुझे अपनी परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आई थी, पर इसमें काफी गाने हैं। मुझे लगता है कि राहा काफी इंजॉय करेगी।’

अन्य समाचार