बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी ना…कभी-कभी कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में आ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, उन्होंने एक्स पर महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ ऐसा लिखा जिससे उनके फैंस चौंक गए। दरअसल, उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, `हर कोई उन्हें (माही) चाहता है और हर कोई उनका फैन है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। कल का दिन कड़वा-मीठा था। मैं चाहती थी कि हम जीतें और वह कुछ बड़े छक्के मारें, लेकिन हम हार गए और वह आउट हो गए। एकमात्र अच्छी बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतत: यह पर्याप्त नहीं था।’ वैसे प्रीति तुम भी गजब करती हो…आपकी इस तमन्ना से तो ये बात साफ होती है कि आप खुद अपनी टीम के गेंदबाजों की पिटाई माही के हाथों चाहती थीं। दरअसल, आईपीएल २०२४ के ५३वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को २८ रनों से हरा दिया था। पंजाब की हार के बाद भी प्रीति का ये कमाल का जवाब सभी के लिए बेहद दिलचस्प रहा। धोनी के जीरो पर आउट होने पर एक्ट्रेस द्वारा कही गई बात से तो यही साफ होता है कि उनकी टीम भले ही हार गई हो, लेकिन प्रीति की बातों ने उनके और माही के फैंस का दिल जीत लिया।