फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन कर लगातार सुर्खियों में बनी रहनेवाली किरण राव ने अब महिलाओं को शादी में घुटन को लेकर चुप न रहने की सलाह देते हुए उन्हें आमिर से अलग होने की वजह बताई है। किरण राव ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों और रिश्तों के बारे में खुलकर बात करते हुए शादी और अलगाव पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक साथ रहे और सच कहूं तो हमने ऐसा अपने माता-पिता की वजह से किया। उस समय भी हम जानते थे कि यदि आप इस संस्था (विवाह) में एक व्यक्ति के साथ-साथ एक जोड़े के रूप में भी काम कर सकते हैं, तो यह एक महान संस्था है।’ किरण ने बताया कि ‘मैंने बहुत अच्छा समय बिताया इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं हुई। बात यह है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत थे और दो इंसानों के रूप में हमारे बीच एक मजबूत बंधन है। हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान और एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं।’ किरण ने बताया कि वो स्वतंत्र होकर जीना चाहती थीं और मुझे अपनी जगह चाहिए। खुद को विकसित करने के लिए मुझे इसकी आवश्यकता थी।’