टी-२० विश्वकप २०२४ से पहले खेले गए वॉर्म मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को ५५ रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने सभी फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म करते हुए जीत दर्ज की। अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कमाल किया और फिर बॉलिंग से विरोधी टीम को पस्त कर दिया। मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का पैâसला किया और २० ओवर में १७८/८ रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए ३० गेंदों में ५ चौके और ६ छक्कों की मदद से ६९ रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट २३० का रहा। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने ३६ गेंदों में ४ चौके और २ छक्कों की मदद से ४८ रनों की पारी खेली। इसके बाद १७९ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम २० ओवर में १२३/९ रन ही स्कोर कर सकी। टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड को पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब ओपनर चार्ली टियर सिर्फ ५ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट पांचवें ओवर में गंवाया, जब जॉर्ज मुंसे १८ गेंदों में ३ चौके और २ छक्कों की मदद से २८ रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इसी तरह टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोती रही।