मुख्यपृष्ठनए समाचारदो माह पूर्व घोषित हुए थे ‘तनखैया’ : सुखबीर सिंह बादल अब...

दो माह पूर्व घोषित हुए थे ‘तनखैया’ : सुखबीर सिंह बादल अब करेंगे शौचालय साफ! …अकाल तख्त के जत्थेदार ने सुनाई सजा

सामना संवाददाता / अमृतसर
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अब शौचालय साफ करेंगे। असल में उन्होंने सोमवार को स्वीकार किया कि अकाली सरकार के दौरान डेरा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलाने में उन्होंने भूमिका निभाई थी। इस पर अकाल तख्त ने उन्हें और अकाली सरकार के दौरान अन्य वैâबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई। दो महीने पहले उन्हें अकाल तख्त ने ‘तनखैया’ (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था। सुखबीर बादल और उनके सहयागियों को स्वर्ण मंदिर में शौचालय व बर्तन साफ ​​करने समेत अन्य धार्मिक दंड दिया गया है।

अन्य समाचार