अकसर माता-पिता के तलाक का बच्चों पर बेहद बुरा असर पड़ता है और बच्चे एक साथ दोनों का प्यार पाने से वंचित हो जाते हैं, जिसका असर उनके दिलो-दिमाग पर भी पड़ता है। लेकिन शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णामूर्ति की बेटी कावेरी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ तो वे बेहद खुश थीं। फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से फिल्मों में डेब्यू करनेवाली २४ वर्षीया कावेरी ने बताया कि जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ, तब वो ६ वर्ष की थीं। कावेरी ने कहा, ‘अलगाव ने मुझ पर उतना प्रभाव नहीं डाला, जितना रिश्ते ने। जब उनका तलाक हुआ तो मैं खुश थी। लेकिन हां, इसका असर पड़ा। खासकर इसलिए क्योंकि यह बहुत पब्लिक हो गया था। आप उन चीजों के संपर्क में आते हैं, जिनसे एक बच्चे को आमतौर पर निपटना नहीं पड़ता है। इसके कारण मैं बड़े होने तक मेंटल हेल्थ से जूझी।’ अपने माता-पिता के करीब रहीं कावेरी ने बताया कि उन्हें ओसीडी है और अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। वो अभी भी अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं और वो जानती हैं कि इससे उबरने में समय लगता है।