अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर ही नहीं, अपितु पूरे हिंदुस्थान भर में पोस्टर, बैनर, सभा के माध्यम से लोगों में जनजागृति फैलाते हुए देश की स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर शहीदों के नाम को अमर करने की पहल में संग्राम फाऊंडेशन हजारों समर्थकों के साथ `जय हिंद अभियान’ अभियान शुरू की है। इस अभियान के अंतर्गत शहीद लोगों को सरकार से उन्हें सम्मान दिलाने का एक शांति पूर्ण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में सरकार से भारतरत्न जैसा सम्मान देने की मांग की गई है।
अभियान की तरफ से शाहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा दिया जाय, 100 किलो मीटर लंबी राज्य अथवा राष्ट्रीय महामार्ग को शहीदों का नाम दिया जाय, देश के पाठ्यक्रम में शहीदों की वीर गाथा पढा़ई जाए, शहीद चंदशेखर आजाद सहित अन्य तीनों शहीदों को भारतरत्न का सम्मान दिया जाय। इतना ही नहीं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से भी सरकारी योजना शुरू की जाय। शहीद दिवस पर अवकाश की मांग की जा रही है। अभियान के गोपाल सिहं (अध्यक्ष-जय हिंद अभियान), दीपक कुमार त्रिपाठी (सचिव) व सचिन शर्मा के साथ हजारों कार्यकर्ता देश भर से ऊपरयुक्त मांग को लेकर हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री कार्यालय को दिए हैं। अभियान विगत आठ वर्षों से शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है।