कैसे दूर होगी आम लोगों की बीमारी
फिर भी मोदी सरकार योजना का कर रही गुणगान
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मोदी सरकार भले ही गरीबों के नि:शुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू करने का सीना ठोककर गुणगान रही हो, लेकिन योजना की वास्तविक सच्चाई कुछ और ही है। जानकारों का कहना है कि इस योजना पर इतनी सारी जटिल शर्तें लाद दी गई हैं कि लोगों को इसका कार्ड बनवाने में भी पसीने छूट रहे हैं। आलम यह है कि योजना आम पहुंच से दूर ही दिखाई दे रही है, क्योंकि आज भी देश की गरीबों की श्रेणी में आनेवाली एक बड़ी आबादी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुल मिलाकर जटिल शर्तों का खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने के लिए आधार केंद्र या किसी अन्य आयुष्मान भारत योजना केंद्र पर पंजीकरण कराना होता है। इस समय रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्तिगत विभिन्न दस्तावेजों के माध्यम से केवाईसी की जाती है। केवाईसी के लिए नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय, परिवार के सदस्य सहित अन्य जानकारी ली जाती है। हालांकि, सच्चाई यह है कि यदि पंजीकरण के समय आपके पास पीला, नारंगी या सफेद राशन कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। मुंबई या उपनगरों में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास खुद का आवास नहीं है, वे किराए के घर में रहते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि किराए के मकान में रहनेवालों के पास राशन कार्ड नहीं होंगे। इससे वे योजना से वंचित हैं। ऐसे लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
नागरिक हैं नाराज
बताया गया है कि साल २०१९ से पूरे देश में आयुष्यमान योजना शुरू है। इसमें पांच लाख रुपए की बीमा सुरक्षा प्रदान की गई है। इसमें १,२०० से अधिक विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। आयुष्यमान भारत कार्ड के लिए रोजाना कई नागरिक, किसान और नौकरीपेशा लोग केंद्रों पर पहुंचते हैं। लेकिन उनमें से कई लोगों का राशन कार्ड या तो एक्टिव नहीं होता अथवा उससे वे अनाज नहीं उठाते हैं। इसके अलावा जिसके पास पांच एकड़ जमीन है, वह भी शर्तों में फिट नहीं बैठता। ऐसे में केंद्रों पर आनेवाले लोग नाराज होकर लौट जाते हैं।
आगामी समय में
होगा सुधार
मुंबई जिला केंद्र की तरफ से कहा गया है कि इस समय भले ही आयुष्यमान योजना का अधिकांश लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, लेकिन आनेवाले समय में योजना में कई सुधार व संशोधन होंगे। इसे अपग्रेड करना है, ताकि अधिकतम नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।
इसलिए योजना का नहीं मिल सकता लाभ
शर्तों के मुताबिक, यदि आपके पास राशन कार्ड है और आप इसे नियमित रूप से उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यदि आपके पास पीला, केसरी या सफेद राशन कार्ड है और उसका इस्तेमाल राशन की दुकान से अनाज लेने के लिए नहीं कर रहे, तब भी आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। क्योंकि कार्ड के एक्टिव न होने से पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। नतीजतन केवाईसी नहीं हो पाती है। इसलिए इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है।