मुख्यपृष्ठनए समाचारहमें बारामती के दादा को बदलना है... शरद पवार के सामने सीधे...

हमें बारामती के दादा को बदलना है… शरद पवार के सामने सीधे कार्यकर्ताओं ने की मांग

-गोविंद बाग में गूंजी कार्यकर्ताओं की आवाज

सामना संवाददाता / मुंबई

हमें बारामती के दादा को बदलना है। इस तरह की भावनात्मक मांग कार्यकर्ताओं ने सीधे शरद पवार के सामने ही व्यक्त कर डाली। शरद पवार कल से तीन दिवसीय बारामती दौरे पर हैं। शरद पवार से मिलने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गोविंद बाग पहुंचे थे। उन्होंने अजीत पवार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। शरद पवार कल बारामती दौरे पर थे। कार्यकर्ताओं ने गोविंद बाग पहुंचकर शरद पवार से मुलाकात की, जिसके बाद युगेंद्र पवार का नाम आगे बढ़ाया गया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि युगेंद्र पवार को उम्मीदवार घोषित किया जाए। इस बार हम बारामती के दादा को बदलना चाहते हैं। इस तरह की सामूहिक आवाज गोविंद बाग में गूंजी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में युगेंद्र पवार और अजीत पवार के बीच टक्कर होगी।
‘वादा वही, दादा नया’
इस बीच दो दिन पहले ही बारामती में ‘दादा’ नए नाम का बैनर भी देखा गया था। इस पर युगेंद्र पवार की फोटो लगाई गई है। युगेंद्र पवार अजीत पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। बारामती के सुपा में सुप्रिया सुले की जीत के बैनर लगाए गए हैं। उन बैनरों पर ‘वादा वही, दादा नया’ लिखा है, जिस पर युगेंद्र पवार की तस्वीर लगी है। साथ ही सुप्रिया सुले को चौथी बार जीत की बधाई देते हुए उन्होंने ‘हर वार का पलटवार हूं मैं, यूं ही नहीं कहलाता शरद पवार हूं मैं’ लिखा है।

अन्य समाचार