मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभदोही के विकास के लिए हमें मिलकर काम करना होगा-अनिरुद्ध त्रिपाठी

भदोही के विकास के लिए हमें मिलकर काम करना होगा-अनिरुद्ध त्रिपाठी

-जनप्रतिनिधियों को मिल-जुल कर विकास कार्य करने की जरूरत- जाहिद बेग

-विकास कार्य जनपद में प्रगति पर है और प्रयास किया जाएगा- दीनानाथ भास्कर

सामना संवाददाता / भदोही

‘हमार भदोही’ ने 30 जून को जनपद का 31 वां स्थापना दिवस नगर स्थिति एक इंटर कॉलेज में मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि अनिरुद्ध त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भदोही के विकास के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा।
भदोही की कालीन पूरी दुनिया में जानी जाती है, उसी तरह से यहां का विकास होना चाहिए। सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए, इस दिशा में ‘हमारा भदोही’ जनपद का अनूठा प्लेटफार्म जिसमें सभी मिलकर वर्ष भर की अपनी आवश्यकता चिन्हित करते हैं, फिर सभी मिलकर प्रयास करते हैं। दीनानाथ भास्कर विधायक औराई ने कहा कि सरकार में विकास कार्य काफी हो रहा है, प्रमुख जरूरतों के क्रियान्वयन में और तेजी लाई जाएगी। कई कार्य हुए कई बाकी हैं, जिसको मिलजुल कर पूरा किया जायेगा। आगे कहा कि समाज जब किसी बात को एकजुटता के साथ उठाता है समाज के तो सरकार वो कार्य करने में देर नहीं करती है।
भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा कि राजनैतिक बाध्यता से ऊपर उठकर जनता के विकास कार्यो को जनप्रतिनिधियों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए भदोही की समस्या को हल करना उनकी प्राथमिकता है। उनके पूर्व के कार्यकाल कई बड़े विकास कार्य हैं, विधायक -डॉक्टर आर के पटेल ने कहा कि जनपद हमारा है, हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करना चाहिए ।
कार्यकर्म को अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा सामूहिक प्रयास को आगे बढ़ाने की जरूरत। इसमें प्रशासन आप लोगों के साथ कार्यकर्म में 14 बच्चों को पाटोदिया सेवा संस्थान की तरफ से 12 हजार रुपए का चेक दिया गया, जो हर महीने एक हजार उनके खाते में जाएगा। इन बच्चो का पिछले माह बेसिक शिक्षा विभाग स्कॉलरशिप एग्जाम कराया गया था।
कार्यकम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा इस फोरम से जनपद के गणमान्य नागरिक जुड़े है। उन्होंने कहा कि जब अच्छे लोग एक मंच आकार किसी मांग को उठाते हैं, वे समस्या जरूर हल होती है। हमार भदोही द्वारा लोगों के सहयोग जनपद को विशिष्ठ निर्यात क्षेत्र का दर्जा मिलने के साथ जनपद को महत्वपूर्ण समस्या हल करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय कपूर उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद, ट्रेसरी ऑफिसर बृजेश सिंह, इम्तियाज अहमद सीईपीसी, एके ठुकराल, डॉक्टर ए के गुप्ता, बीके रॉय काका कारपेट, हेम कुमार पाल चीफ मैनेजर स्टेट बैंक, आशीष सिंह मैनेजर इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, संतोष गुप्ता, सुजीत जायसवाल, मनोज, असफाक अंसारी, जे एस जैन, राकेश दुबे, मनीष पांडे, डॉ. शैलेश पाठक, महेश जायसवाल, रमेश मौर्य, दिलीप गुप्ता आदि ने आपने विचार किए। पियूष बरनवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्थापना दिवस पर कार्यकर्म मुख्य आकर्षक प्रसिद्ध गायिका विदुषी सुचरिता दास गुप्ता का गायन रहा, जिसमें बीएचयू के डॉक्टर ललित ने संगत किया, सुचरिता जी के सुनाए गीतों को लोगों ने काफी आनन्द उठाया।

अन्य समाचार