रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
प्रेमी जोड़े कल थोड़ा सतर्क रहें, सावधानी भी बरतें। एक दूसरे को प्यार का इजहार करें तो आजू-बाजू में देखकर करें। ऐसा न हो कहीं लेने के देने न पड़ जाएं। वेलेंटाइन डे पर विभिन्न हिंदू संगठन पहरा देंगे। उनका स्लोगन है ‘तोड़ देंगे कोना-कोना, वेलेंटाइन पर अगर मिले कहीं भी बाबू-सोना। सार्वजनिक स्थानों, पार्क, सिनेमा, सुनसान क्षेत्र, ओयो होटल आदि जगहों पर बजरंग दल जैसे संगठनों के कार्यकर्ता घूमते दिखेंगे। दिल्ली में हिंदू सेना ने भी वेलेंटाइन डे को नहीं मानने का फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों में संगठनों ने बाकायदा सावधानी वाले इश्तहार लगाए गए हैं।
मालूम हो, पिछले एक सप्ताह से प्यार का इजहार करने वाले युवक-युवतियों के लिए नानाप्रकार के डे चल रहे हैं। इसी कड़ी में कल वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वैलेंटाइन डे के विरोध में भारत के तमाम ‘हिंदू संगठन’ सक्रिय हो गए हैं। पोस्टर लगातार प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दे रहे हैं। प्रेमियों को उनकी चेतावनी है अगर वैलेंटाइन डे मनाते दिखे तो खैर नहीं होगी। हालांकि, इस तरह का विरोध हिंदू संगठन द्वारा पिछले कुछ सालों से तेज हुए हैं।