मुख्यपृष्ठनए समाचारहम ही बनाएंगे सरकार आनेवाले दिनों के हम ही हैं सत्तादल! ...इसलिए...

हम ही बनाएंगे सरकार आनेवाले दिनों के हम ही हैं सत्तादल! …इसलिए माप-तौल और गणना करके कर रहे हैं सीटों का बंटवारा … संजय राऊत का विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस, शेकाप, दोनों कम्युनिस्ट पार्टियां और `आप’ महाविकास आघाड़ी की बड़ी दुनिया हैं। मंगलवार की रात सीटों के बंटवारे का लगभग ९९ फीसदी काम पूरा हो चुका है। दूसरों ने सूचियों की घोषणा की, क्योंकि वे विपक्ष में शामिल होना चाहते थे। हमें सरकार बनाना है, क्योंकि हम ही आनेवाले दिनों के सत्तादल है इसलिए हम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्रों को माप-तौल और गणना करके सीटों का बंटवारा कर रहे हैं। इस तरह का विश्वास जताते हुए शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि हमें भी सत्ताधारियों को जितना समय लगता है, उतना हमें भी लगा। वे कल मीडिया से बात कर रहे थे।
शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर सांसद संजय राऊत ने सांकेतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिवसेना एक अनुभवी खिलाड़ी है इसलिए शिवसेना को सेंचुरी मारना होगा। लोगों को उम्मीद है कि शिवसेना न सिर्फ सीटों के बंटवारे में बल्कि जीत में भी सेंचूरी लगाएगी। शिवसेना महाराष्ट्र की अस्मिता, स्वाभिमान, मराठी लोगों की पार्टी है। संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र की आवाज बुलंद है।
हमारे पक्ष में है लोकमत के
शेयर बाजार का रुझान
संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना बगावत से नहीं डरती। जिन्हें सालों-साल उम्मीदवारी दी गई और वे चुने गए वे ही छोड़कर चले गए। जिन्हें उम्मीदवारी दी गई, उन्हें रंक से राजा बनाया गया। वे सभी छोड़कर चले गए इसलिए बगावत का डर अब हमें नहीं है। इसके अलावा हमारे पास उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है। इसका मतलब है कि हम सत्ता में आ रहे हैं। लोकमत शेयर बाजार का रुझान हमारे पक्ष में होने से पक्ष में इनकमिंग हो रही है। आज और कल भी शिवसेना पार्टी में प्रवेश हो रहा है। संजय राऊत ने कहा कि इसका मतलब है कि शिवसेना, महाविकास आघाड़ी मजबूत स्थिति में हैं।
दादर और माहिम निर्वाचन क्षेत्रों में हमेशा से लड़ रही शिवसेना
मनसे ने माहिम सीट से अमित ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है। इस पर टिप्पणी करते हुए संजय राऊत ने कहा कि अगर हमारे ही परिवार से अमित ठाकरे इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में खड़े होते हैं, तो युवाओं का राजनीति में स्वागत करना हमारी परंपरा और संस्कृति है। लेकिन दादर और माहिम विधानसभा क्षेत्रों में शिवसेना हमेशा लड़ती रही है। शिवसेना की स्थापना इसी क्षेत्र में हुई थी और ऐसा कभी नहीं होता कि जिस निर्वाचन क्षेत्र में स्थापना हुई हो, वहां शिवसेना चुनाव नहीं लड़े।
किसी तरह की सौदेबाजी
नहीं करती शिवसेना
वर्ली में आदित्य ठाकरे पिछली बार की तरह बहुत भारी अंतरों से जीतेंगे। वर्ली के लोगों ने आदित्य ठाकरे का नेतृत्व और काम देखा है। जनता के लिए दौड़नेवाला यह युवा नेता हमारा है और हमें वर्ली की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि वास्तव में महाराष्ट्र में कई निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां हमें यकीन है कि हम जीत रहे हैं। साथ ही शिवसेना किसी भी तरह की सौदेबाजी नहीं करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में चुनाव लड़ते समय हमारे प्रमुख नेताओं के सामने चाहे कोई भी चुनौती आए, वे चुनौती स्वीकार करते हैं और चुनाव में खड़े होते हैं।

अन्य समाचार