-वॉर्ड 25 में 13 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का किया भूमिपूजन
सामना संवाददाता / विदिशा
शहर के वॉर्ड क्रमांक 25 में 13 लाख रुपए की लागत से हरिपुरा क्षेत्र में बनने वाली सीसी सड़क का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा एवं तीरथ प्रताप सिंह दरबार के द्वारा किया गया। इस दौरान वॉर्ड के वरिष्ठजनों का स्वागत सम्मान भी किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 25 में लगभग 1 करोड़ रुपए ज्यादा के विकास कार्य हम अभी तक करा चुके हैं और आगे भी ऐसे ही विकास कार्य हम करते रहेंगे। शर्मा ने कहा कि हमारा जो विदिशा शहर के विकास का वादा है, उसे हम पूरा करेंगे। हमने प्रत्येक वॉर्ड में लगभग 1 करोड़ रुपए के विकास के काम सभी वॉर्डों में किए हैं और आगे भी ऐसे ही आप सभी के सहयोग से विकास कार्य करते रहेंगे। जिस वॉर्ड में नाले-नालियों की ज्यादा समस्या है, उसका भी हम जल्द निराकरण करेंगे।
अध्यक्ष प्रतिनिधि शर्मा ने कहा कि नगरपालिका शहर में बहुत तीव्र गति से विकास कार्य कर रही है। इस वॉर्ड में भी हमने बहुत तीव्रता से काम किए हैं। 2 दिन पहले भी इस वॉर्ड में भूमिपूजन किया था और कुछ दिन वाद फिर एक भूमिपूजन करेंगे। राकेश शर्मा ने कहा कि आप लोग विदिशा शहर को साफ और स्वच्छ सुंदर बनाने में भी अपना योगदान दें, तभी हमारा विदिशा साफ और स्वच्छ बनेगा।
वरिष्ठ नेता तीरथ प्रताप सिंह दरबार ने कहा कि अध्यक्ष जी हमारे वॉर्ड में विकास कार्य में कहीं कोई कमी नहीं रखते। हम जब भी कोई काम बताते हैं वह तत्परता से उसे काम को करवाते हैं एवं माधव उद्यान में छोटी-छोटी कमियां हैं तो उन्हें शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन उन्होंने दिया है।
इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद नवीन दांगी, जमना कुशवाहा, अखिलेश राजपूत, राजू दांगी, अमित दंडोतिया, सहित वॉर्डवासी उपस्थित थे।