-राकेश जैन ने शिंदे के सामने ठोकी ताल
-भाजपा से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय उतरेंगे मैदान में
सामना संवाददाता / ठाणे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र व सांसद श्रीकांत शिंदे की राह में इस बार कांटे ही कांटे नजर आ रहे हैं। कल्याण लोकसभा सीट को लेकर अब तक महायुति में निर्णय नहीं हो पाया है। भाजपा जहां इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है, वहीं शिंदे गुट किसी हालत में भी इस सीट को अपने कोटे में रखने के लिए मशक्कत कर रहा है। दूसरी तरफ श्रीकांत शिंदे के सामने राकेश जैन (नाहर) ताल ठोक रहे हैं, ऐसे में शिंदे की राह काफी कठिन नजर आ रही है। भाजपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मारवाड़ी-गुजराती मंच के मुंबई अध्यक्ष राकेश जैन ने श्रीकांत शिंदे के विरोध में चुनाव लड़ने का एलान किया है।
डोंबिवली (पूर्व) के निवासी राकेश जैन वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष और अहिंसा विश्वभारती के समन्वयक पद पर भी काम कर रहे हैं। राकेश जैन उर्फ नाहर का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ हूं। इसलिए भाजपा से टिकट की मांग की है। राकेश जैन ने कहा कि यदि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो भी वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीतेंगे।
शिंदे को चटाएंगे धूल
राकेश जैन फिलहाल भाजपा में हैं, लेकिन उन्होंने अपने बयान से साफ कर दिया है कि यदि भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती है तो भी वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री के पुत्र श्रीकांत शिंदे को धूल चटाएंगे, वहीं श्रीकांत शिंदे द्वारा शिवसेना छोड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता बेहद कम हो गई है।