मुख्यपृष्ठग्लैमरक्या गम है, जिसको छिपा रही हो...

क्या गम है, जिसको छिपा रही हो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बीते कुछ समय से आदित्य रॉय कपूर संग रूमर्ड ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या ने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस के दिलों में हलचल मचा दी है। अनन्या ने ब्लैक-गोल्डन आउटफिट में इतनी कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख एक्ट्रेस के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर चार फोटोज का एक पोस्ट शेयर किया है। पहली फोटो में अनन्या लो नेकलाइन वाला गोल्डन ब्लाउज पहने कैमरा के लिए पोज कर रही हैं। एक्ट्रेस की कजरारी आंखों से चाहकर भी नजरें नहीं हट रही हैं। अनन्या की स्टाइलिश आउटफिट में ग्लैम फोटोज पर शनाया कपूर, महीप कपूर और भावना पांडे कमेंट्स किए हैं। लेकिन अनन्या, ये बात तो बता दो कि तुम अपनी कातिल मुस्कान के पीछे अपने ब्रेकअप का दर्द तो नहीं छिपा रही हो ना…?

अन्य समाचार