मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस के मन में क्या है? ...धनंजय का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकारा?...

फडणवीस के मन में क्या है? …धनंजय का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकारा? सरकार पर उठने लगे सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस मामले में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड के पीछे मंत्री धनंजय मुंडे का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। इस पर सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेने की मांग की।
इसी बीच खबरें आर्इं कि धनंजय मुंडे ने अजीत पवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, पर अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन धनंजय मुंडे ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। मंत्रिमंडल की कल हुई बैठक में धनंजय मुंडे शामिल हुए। जब उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। अगर दिया होता तो मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होता।
मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे? -सुप्रिया सुले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि देशमुख परिवार के आंसू देखकर मन विचलित हो जाता है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा तो फिर धनंजय मुंडे का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा? सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि पहले नैतिकता के आधार पर नेता खुद इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब सभी दलों की मांग के बावजूद मुख्यमंत्री इस्तीफा लेने के बारे में कदम नहीं उठा रहे।

अन्य समाचार

क्यों

जाति-पाति