जेदवी आनंद
सलमान खान की बहु चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर पर सबकी नजर हैl ऐसा इसलिए कि सलमान की इससे पहले कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं कर पाई थी और दूसरी तरफ़ हालिया रिलीज कुछ फिल्मों ने जैसे रणबीर कपूर की एनिमल, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २, विक्की कौशल की छावां तथा शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने जिस तरह का बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। वैसे में सलमान खान की साख अब सिकंदर पर टिकी हैl अगर सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है और ४००/ ५०० करोड़ का आंकड़ा छू जाती है तो सलमान खान की साख बॉक्स ऑफिस पर बनी रहेगीl
क्योंकि शाहरुख की पठान, रणवीर की एनिमल, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २, और विक्की कौशल की फिल्म छावां ने जिस तरह १०००/५०० करोड़ की कमाई की है, वैसे में सिकंदर को कम से कम ५०० करोड़ का आंकड़ा क्रॉस करना ही पड़ेगा l १००/२०० करोड़ से अब बात नहीं बननेवाली है l अगर सिकंदर ४०० / ५०० करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी तो बॉलीवुड में सलमान की जबरदस्त छीछालेदरी शुरू हो जाएगी l वैसे भी सलमान ट्रोल करने वालों की निशाने पर बने ही रहते हैं l सबको मौका मिल जाएगा और सलमान की फजीहत शुरू हो जाएगी l
सिकंदर का टीजर और फिल्म का तीन गाना आ चुका है l सबसे पहले बात करते है टीजर की l टीजर में सलमान को केंद्रित किया गया l फिल्म की कहानी समझ से परे है l दर्शकों को भ्रम में रखा गया है l ये मेकर्स की स्ट्रेटजी है l टीजर में सिर्फ सलमान को फोकस किया गया है और दर्शकों को ये अहसास कराया गया है कि सलमान की ये फिल्म फुल एक्शन से बहुत खास होनेवाली है, जो सलमान के फैंस को चाहिए l कुल मिलकर अट्रैक्टिव है l अब बात करते हैं गाने की l फिल्म का तीन गाना अभी तक रिलीज हो चुका है l जोहरा जबीं रिमिक्स के तड़के से अच्छा लग रहा है, जो स्वाभाविक है l लेकिन होली का गाना पूरी तरह से बेरंग है l बम बम भोले को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिव्यू नहीं मिला है l हां तीसरा गाना सिकंदर नाचे नाचे टाइटल ट्रैक ठीक है और ट्रेडिंग में भी चल रहा है l फैंस को अच्छा लग रहा है l बावजूद इसके फिल्म के टीजर और गाने से फिल्म की संभावनाओं का आकलन अभी नहीं किया जा सकता है l सिकंदर के ट्रेलर का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो २३ मार्च रविवार को रिलीज होने जा रहा है l देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेलर कैसा होनेवाला है l
सिकंदर का सबसे दिलचस्प पहलू है फिल्म की नायिका रश्मिका मंदना l वो कैसे ये समझिए l रश्मिका की बॉलीवुड में सिर्फ तीन फिल्म आई है l बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक तूफान मचानेवाली फिल्म एनिमल , पुष्पा २ और छावां में रश्मिका मंदना हीरोइन है l हां ये अलग बात है कि इन तीनों ही फिल्मों में रश्मिका एक टिपिकल पत्नी की भूमिका में है l और फिल्म की तूफानी सफलता का क्रेडिट भी रश्मिका को नहीं मिला l एनिमल में रणवीर कपूर , पुष्पा २ में अल्लू अर्जुन और छावां २ में विक्की कौशल पूरा क्रेडिट ले गए l बावजूद इसके रश्मिका की तीनों फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए रश्मिका को बॉलीवुड की लक्की बीवी तो कहा ही जा सकता है l वैसे सिकंदर के ट्रेलर और गाने को देखकर ऐसा लगता है कि सिकंदर में रश्मिका टिपिकल पत्नी की भूमिका में नहीं बल्कि एक माशूका की भूमिका में है और रश्मिका का सिकंदर में ग्लैमरस अवतार भी दिख रहा है l
बहरहाल सिकंदर में रश्मिका के होने से सलमान की साख और भी ज्यादा दाव पर लग जाती है l अगर फिल्म ४००/५०० करोड़ तक नहीं पहुंच पाई तो सलमान इस बात पर भी ट्रोल होंगे कि रश्मिका का लक फैक्टर भी सलमान के काम नहीं आया l दूसरी तरफ रश्मिका के लिए भी चुनौती है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं कर पाई तो बॉलीवुड में ये चर्चा आम हो जाएगी कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में रश्मिका का होना कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन अगर फिल्म ने तूफान मचा दिया तो फिर बॉलीवुड इस बात को जरूर एक्सेप्ट करेगी कि रश्मिका वाकई बॉलीवुड की लक्की बीवी है l मतलब खतरा दोनों तरफ है l ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड की लक्की बीवी रश्मिका मंदना यानी सिकंदर की जोहरा जबीं ईद में सिकंदर को क्या तोहफा देती है l इंतजार कीजिए l
वैसे इस वीडियो को देखने वाले सलमान खान के सभी फैंस से गुजारिश है कि कमेंट बॉक्स में जरूर बताए कि क्या सिकंदर ४००/५०० करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी या इससे भी आगे जाएगी या फिर १००/२०० करोड़ तक सिमट जाएगी l