अमिताभ बच्चन अकसर सोशल मीडिया पर अपने पैंâस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हमेशा नपी-तुली बात करनेवाले ‘बिग बी’ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक शब्द ‘चुप’ क्या लिखा सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। हमेशा शांत और संयमित रहनेवाले ‘बिग बी’ ने २ दिसंबर की आधी रात को १ बजकर ४२ मिनट पर ट्वीट करते हुए एक शब्द लिखा- ‘चुप!’ इसके बाद तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर हुआ क्या?’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये एक शब्द हर जगह काम करता है। सबसे अच्छा शब्द।’ एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘शायद इस पोस्ट में आप जया बच्चन को टैग करना भूल गए हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘जया मैम ऑनलाइन नहीं आएंगी। इसलिए बच्चन साहब ने ट्वीट करके गुस्सा जाहिर कर दिया है। यह तरीका भी ठीक है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘पत्नियों को कौन चुप करा सकता है। आप शांत हो जाइए।’