टीम इंडिया के जबरदस्त ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अपना आइकॉनिक वायरल पोज भी दिया। उन्होंने टी२० विश्व कप जीतने के बाद भी ट्रॉफी के साथ ऐसा ही पोज दिया था। ऐसे में उनके इस पोज को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर वे ये कैसा पोज है और वे क्यों ऐसा करते हैं? दरअसल, हार्दिक इटली के एक मशहूर इन्फ्लुएंसर खाबी लामे की नकल करते हैं। खाबी अपने वीडियोज में कोई भी प्रॉब्लम सॉल्व करने के बाद ऐसा पोज देते हैं। तो अब समझ गए न कि पांड्या ऐसा क्यों करते हैं।