मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी बाबा...ई का होत बा? बदमाश बेखौफ बा...!

योगी बाबा…ई का होत बा? बदमाश बेखौफ बा…!

 लखनऊ से सुलतानपुर तक दिखी दबंगई
 एमपी के बाद यूपी में दिखा `पेशाब कांड’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही कितने भी दावे कर ले उनके राज में अपराध घटे हैं लेकिन हर बार उनके दावे खोखले ही साबित हुए हैं। अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश का झूठा सपना दिखाने वाली योगी सरकार के राज में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि इन्हें न तो कानून का डर है और न ही चिंता। योगी सरकार भी ऐसे बदमाशों पर लगाम कसने में पेâल होती नजर आ रही है। आंकड़े बताते हैं कि यूपी हो या एमपी या फिर राजस्थान जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां क्राइम का ग्राफ घटने की बजाय बढ़ा ही है। हाल ही में सुलतानपुर से लखनऊ तक सरेराह दंबगों की दबंगई देखने को मिली। जहां एक ओर सुलतानपुर में आईकेयर सेंटर के संचालक का सरेराह सिर फोड़ा गया तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ में पेशाब कांड देखने को मिला।

पिछले साल जुलाई में मध्य प्रदेश के सीधी में `पेशाब कांड’ की घटना के बाद लोगों ने खूब थू-थू की थी, जहां बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे में धुत होकर सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दिया था। इस घटना से एमपी के शिवराज सरकार की खूब किरकिरी भी हुई थी। एमपी के बाद एक बार फिर यूपी में भी इसी तरह का कांड देखने को मिला। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो देखते ही देखते वायरल हो गया। विरोध करने पर बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद लेबर की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई।

अन्य समाचार