सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने डॉ. स्वामीनाथन को `भारत रत्न’ से सम्मानित किया। डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देते हो तो उनकी सिफारिशें लागू क्यों नहीं करते? इन मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों को क्यों रोकते हो? दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस, अर्धसैनिक बलों को ऐसे तैनात किया गया है, मानो दिल्ली की सीमाओं पर कोई युद्ध चल रहा हो। किसानों के बेटे पुलिसवालों और जवानों को उन्हीं के माता-पिता को रोकने के लिए सीमा पर खड़ा करते हो, यह वैâसा लोकतंत्र है? इस तरह का आक्रोश भरा सवाल उद्धव ठाकरे ने इस दौरान पूछा।
किसान विरोधी मोदी सरकार और धोखेबाज `घाती’ सरकार पर उद्धव ठाकरे ने जोरदार तरीके से चाबुक चलाया। भाजपा की तरफ से ‘मोदी गारंटी… मोदी गारंटी’ चल रहा है, लेकिन हमारे किए गए कामों का लोकार्पण करने की नौबत उन पर आ रही है, इसका जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि `भाजपा द्वारा श्रेय लेने का काम किया जा रहा है। नगर जिले के कोपरगांव हो या निलवंडे जलाशय हो, इनके लिए मुख्यमंत्री रहते मैंने निधि मुहैया कराई थी। कोपरगांव में जल भंडारण का काम अब पूरा होनेवाला है। इसी समय अब चुनाव भी आ गया है। इसलिए इन कामों का उद्घाटन भी खुद प्रधानमंत्री यहां आकर करेंगे और ‘भाई और बहनों’ कहते हुए भाषण देंगे। उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि कुल मिलाकर हमारे किए गए कामों का लोकार्पण करके वे श्रेय लूट रहे हैं, यह सिद्ध हो रहा है।
गद्दारी करके `घाती’ गुट में शामिल हुए सांसद सदाशिव लोखंडे पर भी उद्धव ठाकरे ने चाबुक चलाया। उन्होंने कहा कि गद्दारों ने हमारा पक्ष तोड़ी, चिह्न छीन लिया। उस गुट में यहां के सांसद शामिल हुए। ऐसे गद्दारों को सबक सिखाना ही पड़ेगा। गद्दार सांसद को जिन्होंने चुना, वही जनता मेरे सामने है, ऐसे गद्दारों को आगामी चुनाव में कीचड़ मिश्रित पानी पिलाएं, ऐसा आह्वान उद्धव ठाकरे ने किया।
भाजपा के इतने प्रयासों के बावजूद उद्धव ठाकरे को खत्म नहीं किया जा सका। आज सामने बैठी यह विशाल जनता ही उनके लिए जवाब है। यहां सभी जाति-धर्म के लोग आए हुए हैं और हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व सभी को साथ लेकर चलनेवाला है।
जाति-पांति भूलकर संविधान बचाने के लिए एक साथ आएं!
पूरे देश में अब तानाशाही बनाम लोकतंत्र इस तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोलते हैं। लेकिन उन्हें चव्हाण, `घाती’ और अजीत पवार का भाई-भतीजावाद चलता है। लेकिन जिस शिवसेनाप्रमुख ने तुम्हारी पीठ पर हाथ रखा, उनका परिवारवाद आपको नहीं चाहिए? शिवसेना आपको नहीं चाहिए। इसलिए जनता इनके बहकावे में न फंसे। आज देश का संविधान खतरे में है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान खतरे में है और सभी को इसके खिलाफ लड़ना चाहिए। इसलिए आप जाति-पांति और धर्म को भूलकर एक साथ आएं। इस तरह का आह्वान भी उद्धव ठाकरे ने किया।
लोकसभा और विधानसभा में शिवसेना ही
यह सभा का समय नहीं है, फिर भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं। इतनी बड़ी भीड़ देखने के बाद उद्धव ठाकरे ने पूरा विश्वास जताया कि यहां लोकसभा और विधानसभा में शिवसेना का बाघ ही चुना जाएगा।
अन्याय मत करो, जेल में डालेंगे
केंद्र सरकार सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल करके एक तरह से विपक्ष को धमका रहे हैं। जेल में डाल रहे हैं। लेकिन जिस समय हमारी सरकार आएगी, उस समय हम ऐसे ही जांच करेंगे। अधिकारियों से भी हमारा कहना है-अन्याय मत करो। उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर दोषी होंगे तो जेल में डाले बिना नहीं रहेंगे।
`५० खोके-एकदम ओके’ की नारेबाजी
भाजपा में शामिल होते ही गद्दारों को खोके मिलते हैं। लेकिन हमारा जो किसान है, जो कड़ी मेहनत करता है, उस किसान के आंचल में कुछ नहीं मिलता। उद्धव ठाकरे ने जनता से पूछा कि क्या अब आप इस सरकार को चुनेंगे। उस समय उपस्थित जनसमुदाय ने `५० खोके, एकदम ओके’ की नारेबाजी शुरू कर दी। उपस्थित जनसमुदाय ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और उद्धव ठाकरे का समर्थन किया।
दस साल तक घास छील रहे थे क्या?
देश को सामर्थ्यवान बनाना है, यह कहनेवाले प्रधानमंत्री मोदी अब कह रहे हैं। बीते दस सालों से तुम्हारी ही सत्ता है। फिर दस वर्षों में घास छील रहे थे क्या, इस तरह का जोरदार हमला उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर किया। इस सरकार का विकास देखना है तो वर्ष २०१४ से २४ इन दस सालों में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमत देखो। हर चीज की कीमतों में भारी वृद्धि किए जाने का `विकास’ दिखाई देगा।
इस संवाद सभा में मंच पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, विधायक शंकरराव गडाख, पूर्व सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे, युवासेना सचिव वरुण सरदेसाई, संपर्कप्रमुख व विधायक सुनील शिंदे, उपनेता साजन पाचपुते, उपनेता शुभांगी पाटील, सहसंपर्क प्रमुख एड. दिलीप सालगट, राजेंद्र झावरे, प्रवीण शिंदे, जिलाप्रमुख रावसाहेब खेवरे समेत पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार, कांग्रेस, वंचित बहुजन आघाडी और मुस्लिम समाज बंधुओं की तरफ से उद्धव ठाकरे का जोरदार स्वागत किया गया।