बॉलीवुड में दो अभिनेत्रियों के बीच की कैट फाइट का सिलसिला तो काफी पुराना है। मगर फराह खान और अर्चना पूरन सिंह को तो सेम लेवल पर नहीं रखा जा सकता। फराह एक कोरियोग्राफर हैं और अर्चना एक एक्टर। सो, कैट फाइट का सवाल ही नहीं उठता। मगर हाल ही में एक कपिल शर्मा शो में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि लोग तमाम तरह की चर्चाएं करने लगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि उफ ये कैसी जलन है? दरअसल, हुआ यूं कि शो में फराह ने अर्चना की कुछ अजीब-सी भोंडी सी स्टाइल में नकल उतार डाली। ऐसी नकल देखकर अर्चना को भी हैरानी हुई कि अरे, ये क्या हो रहा है। उस वक्त दर्शकों के बीच अर्चना पति परमीत सेठी भी बैठे हुए थे, सो अर्चना को फराह की हरकत कुछ ज्यादा ही बुरी लगी। अब इस शो के प्रशंसकों को भी फराह की ये हरकत अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर फराह की खाट खड़ी कर डाली।