मुख्यपृष्ठखेलक्या...रिटायरमेंट!

क्या…रिटायरमेंट!

शीर्षक पढ़कर आप भी थोड़े घबरा गए ना! टाइटल पढ़कर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि रोहित शर्मा कहीं रिटायरमेंट तो नहीं ले रहे ना..! तो आपको बता दें कि ऐसा-वैसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, हाल ही में रोहित ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ३७ वर्षीय शर्मा जी ने बताया कि फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। रोहित ने बताया कि वे कुछ और वर्षों तक खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप २०२३ के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे कंगारू टीम के हाथों हार मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार १० मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में टीम को निराश होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए ५९७ रन बनाए और विराट कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। रोहित शर्मा ने बताया कि वे रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि जिंदगी आपको कहां ले जाती है। मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं कुछ और वर्षों तक खेलना जारी रखूंगा और फिर, मुझे नहीं पता। मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं और २०२५ में डब्ल्यूटीसी फाइनल है, उम्मीद है कि भारत इसमें सफल होगा।

अन्य समाचार