उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह पर महिला डिप्टी जेलर ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए है। महिला डिप्टी जेलर ने खुद के और अपने परिवार के जान का खतरा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को 17 सूत्रीय पत्र भी लिखा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। महिला ने कहा है कि जेल अधीक्षक उमेश सिंह उच्चाधिकारियों को बरगलाकर गलत फीडबैक देते हैं। पूरे जेल में उनका भय है, उनके रहते निष्पक्ष जांच भी संभव नहीं है। वायरल 1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में डिप्टी जेलर ने कहा है कि वह अपनी शिकायत लेकर 4 माह पहले मुख्यालय भी गईं, लेकिन कोई भी जवाब या कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं हुई। वीडियो में मीना कन्नौजिया आगे कहती हैं कि सभी उच्चाधिकारी जेल अधीक्षक उमेश सिंह की ही सुनते हैं, क्योंकि जब नोट मिल जाता है तो कोई किसी की नहीं सुनता। महिला अफसर का आरोप है कि जेल अधीक्षक कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद वह भाजपा से चुनाव लड़ेंगे और कारागार मंत्री बनकर सबको सबक सिखाएंगे।
बता दें कि जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह के खिलाफ कई शिकायत की गई है, बावजूद इसके जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अभी तक मौन है।
और तो और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का ही तबादला कर दिया गया है। मीना कन्नौजिया को जिला कारागार नैनी से संबद्ध कर दिया गया है।