अब अगर किसी शो में मसाला नहीं मिलेगा तो कलाकार उसे छोड़ भी सकता है। यकीन न हो तो सीरियल ‘अनुपमा’ की ‘काव्या’ उर्फ मदालसा शर्मा से पूछ लीजिए। उन्होंने यह शो छोड़ दिया है। इस बारे में मदालसा ने मीडिया से कहा, ‘मेरे रोल में ज्यादा मसाला नहीं बचा। अगर पहले की तरह ग्रे कैरेक्टर होता तो मैं रहती।’ उन्होंने कहा, ‘परिवार को भी लगा…जीवन में आगे बढ़ने के लिए शो छोड़ना पड़ेगा।’ गौरतलब है कि सुधांशु पांडे ने भी कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था।