मुख्यपृष्ठनए समाचारजब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो न्याय किससे मांगे?..बीड में दुष्कर्म...

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो न्याय किससे मांगे?..बीड में दुष्कर्म की घटना पर भड़के रोहित पवार

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रक्षक ही भक्षक हो गया। बीड में अपराधी पहले ही बेखौफ थे, लेकिन अब पुलिस को भी कानून का डर नहीं रहा। महिला दिवस के दिन ही एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला पर अत्याचार किया जाता है, तो फिर न्याय किससे मांगे?
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में कानून-व्यवस्था की रोज धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन सरकार कब तक आत्मप्रशंसा में ही डूबी रहेगी? क्या सरकार हकीकत को स्वीकार कर कोई ठोस कदम उठाएगी या फिर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जाता रहेगा? बीड की इस घटना के बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। रोहित पवार ने साफ शब्दों में सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि पुलिसकर्मी ही महिलाओं के लिए खतरा बन जाएं, तो फिर आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।

अन्य समाचार