अफगानिस्तान पर हमला, तालिबान का करारा जवाब
क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के खौफ से सैकड़ों परिवारों ने छोड़ा इलाका
एजेंसी / काबुल
पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से कायरता दिखाते हुए रात के अंधेरे में अफगानिस्तान के अंदर बड़ा रॉकेट हमला बोला है। अफगान मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने कल रात करीब डेढ़ बजे कुनार प्रांत के सरकानों जिले के नवापास इलाके में रॉकेट हमला किया। इस हमले में १० पशु मारे गए और बड़ी तादाद में लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है। पाकिस्तानी हमले का अफगान तालिबान के सैनिकों ने करारा जवाब दिया है। इस हमले में पाकिस्तान के कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि अफगान पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टर से भी गोलीबारी की है।
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार जिले में यह फायरिंग हुई है, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले से सटा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर मोर्टार फायरिंग की। इससे सैकड़ों परिवार को भीषण ठंड में रात को घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने अभी इस हमले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस इलाके में हाल ही में तालिबान के सहयोगी टीटीपी आतंकियों ने एक सैन्य चौकी पर कब्जे पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से दोनों ही तरफ से लगातार हिंसा का दौर जारी है। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने जानबूझकर सीमा से लगती कुछ चौकियों को खाली किया है। टीटीपी ने एक वीडियो जारी करके दिखाया था कि उसने पाकिस्तानी सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को हटाकर तालिबानी झंडा भी लगा दिया था। यह पूरा तनाव उस समय बढ़ा जब टीटीपी ने करीब २० पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करके ५० लोगों को मार दिया। पाकिस्तान का दावा है कि ये टीटीपी के लोग थे, वहीं अफगानिस्तान का कहना था कि ये सामान्य नागरिक थे और मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं।
१८ परमाणु वैज्ञानिकों में से ८ को बचाया
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कथित तौर पर पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) के १८ परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण कर लिया। स्थानीय पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया और आठ बंधकों को सफलतापूर्वक बचा लिया। यह घटना लक्की मरवत जिले में हुई, जो अक्सर आतंकवादी गतिविधियों से ग्रस्त क्षेत्र है। कबूल खेल परमाणु ऊर्जा खनन परियोजना में जा रहे श्रमिकों पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। बंदूक की नोक पर बंधकों को पकड़ने के बाद हमलावरों ने उनके वाहन में आग लगा दी और घटनास्थल से भाग गए।
टीटीपी की मौजूदगी को लेकर तनाव
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। वायरल वीडियो में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उग्रवादियों को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा चौकी पर अपना झंडा फहराते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो ने इलाके में टीटीपी की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिसके लिए दोनों देश एक-दूसरे को दोषी ठहराते हैं।