परिंदा, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बनानेवाले फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के लिए बॉलीवुड की राह आसान नहीं रही है। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे फिल्में बनाएं। हाल ही में फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने बताया है कि जब उन्होंने अपने पिता को बताया था कि वह फिल्में बनाना चाहते हैं तो पिता ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। विधु ने कहा, ‘पिता ने थप्पड़ मारकर कहा कि भूखा मर जाएगा मुंबई में। कैसे रहेगा?’ चोपड़ा ने कहा, ‘वह मुझे कहीं भेज पाने में असमर्थ थे इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा।’ जरा सोचिए अगर उस थप्पड़ के बाद विधु रुक गए होते तो इतनी अच्छी फिल्में हम कैसे देख पाते।