सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा नेता अनिल बोंडे की हिम्मत इसलिए बढ़ी है क्योंकि संजय गायकवाड़ ने तीन दिन पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बेतुका बयान दिया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता के बारे में भले ही सड़कों पर विधायक ऐसी बातें करते हों, लेकिन राज्य का पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता गुंडागर्दी की भाषा बोलने वाले महायुति के नेताओं पर राज्य का पुलिस प्रशासन कब कार्रवाई करेगा? ऐसा ही तीखा सवाल नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने पूछा है। वडेट्टीवार ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है ‘बीजेपी के राज्यसभा अनिल बोंडे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को थप्पड़ मारने की भाषा का प्रयोग किया है, जो संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं और जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं।’ एक के बाद एक महायुति के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा लिया गया
संविधान बचाने का रुख और जातिवार जनगणना की मांग से बीजेपी और उसके सहयोगियों को सियासी झटका लग रहा है। इसीलिए सांसद अनिल बोंडे और विधायक संजय गायकवाड़ अवसाद के कारण राहुल गांधी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।