मुख्यपृष्ठनए समाचारमीरा-भायंदर वासियों को कब मिलेगा सूर्याधरण का पानी...पिछले विधानसभा चुनाव से ही...

मीरा-भायंदर वासियों को कब मिलेगा सूर्याधरण का पानी…पिछले विधानसभा चुनाव से ही पोस्टर-बैनर पर आ रहा है सूर्याधरण से पानी…अब दिवाली तक का आश्वासन

अमर झा / मीरा-भायंदर

मीरा-भायंदर शहर में जल संकट एक बड़ी समस्या है। पिछले कुछ दिनों से लगातार व्यवधान के कारण शहर को पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई परिसरों में पानी की भारी किल्लत चल रही है। जल संकट से जूझ रहे मीरा-भायंदर वासियों की उम्मीद सूर्याधरण परियोजना से लगी हुई है, लेकिन अभी सूर्याधरण से पानी आने में आठ महीने और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा दावा खुद परिवहन मंत्री ने किया है। परियोजना के लंबित कार्य को पूरा करने में दिवाली तक का समय लगने की बात सरनाईक ने कही है।
ज्ञात हो कि मीरा-भयंदर मनपा को कुल 221 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति करने की मंजूरी दी गई है, जिसमें STEM प्राधिकरण से 86 मिलियन लीटर और MIDC से 135 मिलियन लीटर पानी शामिल है। हालांकि, हकीकत में जल रिसाव और अन्य कारणों से लगभग 200 मिलियन लीटर पानी की ही आपूर्ति हो पाती है, जबकि शहर को वास्तव में प्रतिदिन 225 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता है।
दूसरी तरफ सूर्याधरण से पानी मिलने में अभी काफी वक्त लगने की संभावना है क्योंकि सूर्याधरण से पानी लाने की प्रक्रिया देखे तो इस समय वसई, काशीद, कोपर से चेने पानी की टंकी तक 5 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन का काम, वसई खाड़ी के माध्यम से माइक्रो टनलिंग के माध्यम से पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम, कावदास में एक उच्च-वोल्टेज बिजली लाइन का काम, चेने वन विभाग के भीतर पानी की पाइपलाइन, चेने में निजी जमीन पर एक पुल का काम, चेने में पानी की टंकी का काम इत्यादि में देरी हो रही है।
केवल नेताओं की घोषणाएं
स्थानीय नेता पिछले विधान सभा चुनाव से ही पानी लाने का श्रेय, पोस्टर बैनर के माध्यम से ले रहे है। अब एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सूर्याधरण योजना का दौरा कर बताया कि अभी मीरा-भायंदर वासियों को सूर्याधरण का पानी मिलने में दिवाली तक का समय लगेगा, जबकि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद घोषणा की थी कि 2024 के अंत तक सूर्याधरण से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसलिए नागरिक सोच रहे हैं कि वास्तव में शहर में पानी की आपूर्ति कब होगी।

अन्य समाचार