बचपन से ही गायिका बनने का सपना देखनेवाली सिंगिंग रियलिटी शो की विनर मानसी घोष ने शो की विजेता बनने के बाद एक बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि वो न सिर्फ अपने लिए, बल्कि अपनी पसंदीदा हीरोइनों को अपनी आवाज देना चाहती हैं। शो के सभी कंटेस्टेंट्स को अपने सुरों से मात देकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम करनेवाली मानसी ने कहा कि यह बहुत मजेदार और जादुई सफर रहा। मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं शो जीतूंगी। पहले दिन से मेरी सोच थी कि इतनी मेहनत करूं कि फाइनलिस्ट बन जाऊं। अब आगे चलकर लाइव शोज के साथ ही गाने कंपोज करने की चाहत रखनेवाली मानसी ने कहा कि मुझे खुद के लिए गाना है। मैं अपने और अपनी ऑडियंस के लिए गाती हूं। बाकी, एक्ट्रेसेस में मुझे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण पसंद हैं तो यही दो नाम सबसे पहले आते हैं। अपनी इन पसंदीदा एक्ट्रेसेस के लिए गाने की चाहत रखनेवाली मानसी की तमन्ना कब पूरी होती है, यह देखने वाली बात होगी।