सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बड़ी मात्रा में प्रदूषण बढ़ा हुआ है। इसी में पानी की किल्लत मुंबईकरों को परेशान कर रही है। इस तरह की कई समस्याओं का मुंबई सामना कर रही है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार से कई सवाल पूछे हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कल किए गए अपने पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले एक साल से मुंबई में जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है, लेकिन सरकार की ओर से इसे सुलझाने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से मुंबई में प्रदूषण के धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। इस पर भी महायुति सरकार की ओर से इस पर किए जा रहे उपाय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। मुंबई में कई जगहों पर बिना किसी ठोस योजना के सड़कें खोदी जा रही हैं और सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा है। सरकार अनियंत्रित ट्रैफिक और जाम के बारे में भी कुछ नहीं कहती। फिर यह सरकार है कहां? यह सरकार वास्तव में किस काम में व्यस्त है? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने पूछा है।